ग्रेटर नोएडा

लखनऊ में हुई कुश्ती दंगल में जीबीयू के छात्र शक्ति सिंह यादव यूपी केसरी बने

ग्रेटर नोएडा :10 से 12 अक्टूबर 2024 को हरीश इंटर कॉलेज, लखनऊ कैंट में दशहरे के उपलक्ष में एक तीन दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र एवं समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव तथा भारतीय शैली कुश्ती के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव रहे।

इस दंगल में पहलवान शक्ति सिंह यादव ने भारत केसरी पहलवान लाला यादव के पुत्र के रूप में पहले नंबर की कुश्ती जीतकर हरियाणा के पहलवान को पराजित किया। पहलवान शक्ति यादव को इस शानदार जीत के लिए अखिलेश यादव और रामाश्रय यादव द्वारा 1 लाख रुपये की नगद राशि एवं एक गुरज प्रदान किया गया।

दंगल के दौरान 9 अक्टूबर को हरियाणा के मोर्र पहलवान और 10 अक्टूबर को यूप के शाकिर नूर पहलवान के बीच भी रोमांचक कुश्ती का मुकाबला हुआ।

शक्ति यादव विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रहा है। खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छा कर रहा है। बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

जीबीयू के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार सिन्हा ने छात्र शक्ति को बधाई प्रेषित की और कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में एक्सेल करना बड़ी बात है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रदीप यादव ने भी बधाई दी और यह जानकारी साझा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!