नन्हे मुन्नों के लिए हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई। बच्चों ने नन्ही नन्ही रोचक कविताएं सुनाकर शिक्षकों और अभिभावकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। उन्होने बताया कि बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ मनोरंजन किया जाना प्रतियोगिता का उद्देश्य है। इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों की स्मरण छमता और कल्पना शक्ति का विकास होता है।
सभी नन्हे मुन्नों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सुंदर सुंदर कविताएं सुनाकर सभी का दिल जीत लिया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों की भाषा शुद्धता और सही उच्चारण कराने में सहयोग किया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल