राजस्थान
रामसिंहपुर पुलिस ने अवैध पिस्तौल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अनूपगढ़: अवैध हथियारों के खिलाफ रामसिंहपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के अन्तर्गत रामसिंहपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार ने मय थाना स्टाफ कांस्टेबल राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार व धर्मपाल ने दौराने गस्त 13 बीएलडी सरकारी नर्सरी से आरोपी संदीप कुमार(24) पुत्र भूपराम निवासी 10 बीएलएम (बिलौचिया) पुलिस थाना श्रीविजयनगर के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा पिस्तौल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिस पर आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान चुन्नीलाल सहायक उप निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है।
रिपोर्ट-डी एल सारस्वत