ग्रेटर नोएडा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य श्रीकृष्ण रासलीला का कार्यक्रम हुआ संपन्न

ग्रेटर नोएडा:एकल श्रीहरि ग्रेटर नोएडा विभाग में एकल सुरताल टीम के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य श्रीकृष्ण रासलीला का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।विभाग कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर जी ने दीप प्रज्वलित करने हेतु मंदिर समिति को आमंत्रित किया।सुरताल टीम ने देव भक्ति एवं देश भक्ति गीतों के माध्यम से सभी भक्तों का मन मोह लिया।

टीम प्रमुख श्रीमती करुणा ठाकुर जी ने टीम के सदस्यों का परिचय कराया एवं कार्यक्रम के बीच में एकल अभियान की संक्षिप्त एवं व्यवस्थित जानकारी एकल श्रीहरि दिल्ली नगर संगठन प्रमुख श्रीमती सुमन बिष्ट जी ने दी।विभाग अध्यक्ष श्रीमती बबिता बंसल जी ने अपनी टीम एवं मंदिर समिति टीम के साथ मिलकर सुरताल टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को लगभग 1000 भक्तों ने देखा, मंदिर समिति ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम कभी भी हमारे मंदिर में नही हुआ।

कार्यक्रम आयोजन टीम में बबिता बंसल जी,सरोज तोमर जी,रश्मि त्यागी जी,सीमा बंसल जी,रश्मि जिंदल जी,मीनाक्षी माहेश्वरी जी,सरोज अरोरा जी,रश्मि अरोरा जी,नीलम मिश्रा जी,कांति पाल जी,धर्मेंद्र अरोरा जी,कुलदीप शर्मा जी,पी.के.तोमर जी,शरद त्यागी जी प्रमुख रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!