पत्नी और बेटों के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड सामान गायब करने का लगा आरोप
मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, संपत्ति हड़पने का बताया जा रहा है विवाद

औरंगाबाद (बुलंदशहर) मौहल्ला सादात में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बेटों और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर विदेश में रह रहे अपने छोटे भाई के कमरे का ताला तोड कर काफी सामान गायब कर दिए। पीडित पक्ष ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला संपत्ति हड़पने का बताया जा रहा है।
पूर्व चेयरमैन सैयद मतलूब अली के नवासे सैयद मौहम्मद नदीम पुत्र स्व सैयद मौहम्मद जमील निवासी मौहल्ला सादात ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसका छोटा भाई जावेद कुछ वर्षों से दुबई में जाब करता है और अपने परिजनों के साथ वहीं रहता है। उसकी अनुपस्थिति के चलते उसके मकान और बैठक में ताला लगा रहता है। 26 नवंबर 25 की सुबह जावेद का नौकर सादाब पुत्र शफीक मकान व बैठक की साफ सफाई करने पहुंचा तो बड़े भाई कफिल पुत्र स्व सैयद जमील और उसके बेटे ने नौकर को बंदी बनाकर पिटाई शुरू कर दी। और मारपीट कर नौकर को भगा दिया। नौकर के जाने के बाद कमरे का ताला तोड कर वहां रखा डीवीआर निकाल लिया। तथा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर राऊडर तार आदि चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
जिसमें कफिल, उसकी पत्नी नूर फात्मा पुत्र मौहम्मद हमदाद के अलावा तीन अन्य लोग मौजूद थे।
सैयद नदीम ने अपने भाई के देश से बाहर होने का हवाला देते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने सैयद मौहम्मद कफिल उसके पुत्र जलील व हमदान पत्नी नूर फात्मा तथा तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 131,115(2),352,351(2) ,127(2),331(4)305 a , तथा 324(4) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है। जांच पड़ताल चल रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







