किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम निशांत मेजर को सौंपा ज्ञापन

दनकौर : किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने पप्पू प्रधान के नेतृत्व में जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजीएम निशांत मेजर को ज्ञापन सौंपा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज कसाना ने बताया जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट कंपनी में स्थानीय कर्मचारीयों को समय पर वेतन ने देना, उनके लिए चेक पोस्टों की व्यवस्था न करना पीने का पानी एवं उच्च अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर होने के बाद भी कर्मचारियों का उत्पीड़न करना उनकी अटेंडेंस नहीं लगाना हाजिरी काट देना आदि समस्याओं को लेकर फॉर्मूला 1 स्पोर्ट्स सिटी चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में एजीएम निशांत मेजर को ज्ञापन सौंपा सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया निशांत मेजर ने संगठन के पदाधिकारी को सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया अगर एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान एकता महासंघ जेपी इंफ्राटेक कार्यालय फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक पर धरना प्रदर्शन करेगा
इस मौके पर बलजीत ठेकेदार, पप्पू प्रधान, रवि नागर,डॉ जाफर खान,अमित नागर,अरविंद सेक्रेटरी,हरेंद्र कसाना, गिर्राज कसाना,संदीप कसाना,रज्जाक ठेकेदार,देवेंद्र कसाना,श्रीपाल कसाना,लक्ष्मण कसाना सहित आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे