संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठनों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की अगली रणनीति

दनकौर:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर 13 जनवरी को भाकियू अजगर के दनकौर स्थित कार्यालय पर हुई मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा कर आन्दोलन की अगली रणनीति बनाई, जल्द DM और पुलिस कमिश्नर से मिलकर प्राधिकरणवार वार्ताओं की तिथि तय कराने के साथ ही जनपद के सभी गांवों में जनजागरण चलाने और क्षेत्रवार महापंचायतें करने का लिया निर्णय। किसान बेरोजगार सभा संगठन फिर से एस. के. एम. हुआ शामिल।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं अन्य कुछ अधिकारियों के मा. सुप्रीम कोर्ट में आज किसी केस की सुनवाई में जाने की वजह से SKM की आज नोएडा प्राधिकरण में होने वाली वार्ता नहीं हो पाई थी। आन्दोलन की अगली रणनीति बनाए जाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन अजगर के दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मीटिंग हुई। SKM द्वारा पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट एवं 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा आदि लाभ दिए जाने और देश में 1जनवरी 2014 से नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने और सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार दिए जाने के साथ ही आबादियों का निस्तारण किए जाने और साथ ही किसान आन्दोलन में जिला प्रशाशन द्वारा लगाए गए झूठे केस वापस लिए जाने के सम्बन्ध में जल्द जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर से मिलकर प्राधिकरणवार वार्ताओं तय कराने तथा आंदोलन को मजबूत करने के लिए जनपद के सभी गांवों में जनजागरण के लिए सभी दर्जनों संगठनों द्वारा अलग क्षेत्रों में एक जनजागरण सभाएं एक साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में भी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ आंदोलनों में भाग लेते रहने वाले किसान संगठन किसान बेरोजगार सभा ने फिर से एस. के. एम. में शामिल होने का प्रस्ताव भेजा था जिसपर विचार कर आज की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ तय कराने के शासन स्तर के मुद्दों पर संयुक्त रूप से आन्दोलन किए जाने की रणनीति के साथ ही स्थानीय स्तर की किसानों की समस्याओं का समाधान कराए जाने के सम्बन्ध में SKM से जुड़े सभी संगठनों को अपने अपने क्षेत्र में प्राधिकरणों/संस्थानों के साथ अलग से वार्ताएं करने पर भी सर्व सम्मति से सहमति दी गई। अंसल बिल्डर द्वारा दादरी क्षेत्र के किसानों के साथ की जा रही वादाखिलाफी की निन्दा की गई, इसपर मजबूत रणनीति बनाते हुए कल से प्रभावित गांवों में जनजागरण अभियान के साथ साथ बहुत जल्द ही वहां संयुक्त किसान मोर्चा की पहली बड़ी महापंचायत करने का भी निर्णय लिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की निर्णायक मीटिंगों का आयोजन क्रमवार SKM में जुड़े सभी संगठनों के अलग अलग कार्यालयों पर किए जाने की प्रक्रिया के तहत आज की मीटिंग भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर के प्रस्ताव पर भाकियू अजगर के दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई, सभा की अध्यक्षता राजे प्रधान जी और संचालन नीरज सरपंच नवादा ने की।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा में जुड़े हुए सभी घटक संगठनों के निर्णायक मण्डल के नेता आज की अहम बैठक में शामिल रहे