दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़छाड़
ऐतराज जताने पर पीड़िता और परिजनों से मारपीट कर किया घायल मामला दर्ज एक आरोपी बंदी

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे में गैर समुदाय के एक युवक ने चारा लेकर घर लौट रही एक युवती को जबरन रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी जिसपर परिजनों ने आरोपी के घर पहुंच कर ऐतराज़ जताया तो आरोपी के परिजनों ने लाठी डंडों से मारपीट कर पीड़िता और उसके भाई को घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में भर्ती कराया गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। शेष की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला ईदगाह निवासी एक युवती सोमवार की सांय लगभग छः बजे खेतों से चारा लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में मौहल्ले के ही एक युवक जबरन रोक कर छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने अपने घर पहुंच कर परिजनों को घटना से अवगत कराया। युवती के साथ उसके पिता और भाई ने आरोपी के घर पर जाकर घटना पर एतराज़ जताया तो उसके परिजनों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता और उसके भाई को काफी चोट लगी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया गया। पीड़िता के पिता ने आरोपी सहित पांच लोगों को नामजद किया। यामीन, बाबूदीन इमामुद्दीन जल्लू और फारूक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक यामीन को बंदी बना लिया। शेष की तलाश जारी है। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही शेष अभियुक्तों को बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल