दनकौर

स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कासना गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर : स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कासना गांव में एक समूह बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के प्रति जागरूक करना और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य लक्ष्य बाल विवाह की रोकथाम हेतु ग्रामीण संस्थाओं को मजबूत करना तथा महिलाओं और समुदाय के अन्य सदस्यों को इतना सक्षम बनाना है कि वे बाल विवाह के खिलाफ जागरूक होकर अपनी आवाज उठा सकें। उन्होंने बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विषय पर सक्रिय सहभागिता दिखाई और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण हेतु सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक सार्थक पहल की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!