सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ बालाजी महाराज का संकीर्तन
भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके

औरंगाबाद( बुलंदशहर )घास मंडी स्थित सतीश सिंघल के आवास पर मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सुंदरकांड के साथ श्री बालाजी महाराज का संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके।
श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने मंगलवार की देर शाम सुंदर काण्ड का सरस संगीतमय पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश सिंघल पलक सिंघल एवं निखिल सिंघल एडवोकेट ने बाला जी दरबार में पूजा अर्चना करके किया। नितिन कुमार, अजय गोयल, हिमांशु अग्रवाल पवन सैनी ने साथियों के साथ हनुमानजी की सेवा में सुंदर काण्ड का पाठ किया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक,बजरंग बाण श्री राम स्तुति करने के साथ रा बालाजी महाराज का यशोगान भक्ति गीतों के माध्यम से किया गया। सुरेश चंद्र पंसारी राजीव गुप्ता राजेश गर्ग टीनू, नितिन, हिमांशु अजय गोयल आदि ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके।देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन आरती भोग और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल योगेश कुमार अग्रवाल संजय सिंघल राजेन्द्र पंसारी विशाल वर्मा नरेश सैनी अभिषेक अग्रवाल मोहित अग्रवाल रोहित अग्रवाल, गौरव गर्ग चेतन कंसल रुपेंद्र चावला दीपांशु मयंक सोनूअमन गिरी रौकी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल