बुलन्दशहर
कलश यात्रा के साथ सोमवार को शुरू होगा भागवत महोत्सव
वृंदावन धाम से पधारे आचार्य शैलेन्द्र शास्त्री करायेंगे भागवत कथा श्रवण

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) चामुंडा मंदिर परिसर में भागवत कथा महोत्सव सोमवार से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। समापन 26 जनवरी को भंडारे के साथ किया जायेगा।
मां चामुणेश्वरी देवी मंदिर सेवा टृस्ट के सौजन्य से चामुंडा मंदिर परिसर में सोमवार से प्रारंभ होने जा रहे भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ प्रातः दस बजे मंगल कलश यात्रा के साथ किया जायेगा। वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य शैलेन्द्र शास्त्री प्रति दिन दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक भागवत कथा के प्रसंगों का श्रवण करायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी ने बताया कि समापन 26 जनवरी को भंडारे के साथ किया जायेगा। मंदिर कमेटी के सेवादार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







