बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) नें रबूपुरा बिजली घर का किया घेराव

दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) संगठन नें जेवर तहसील के धनपुरा गांव की बिजली की समस्या को लेकर रबूपुरा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव वासियों ने बताया कि गांव धनपुरा में पिछले लगभग 20 दिनों से बिजली नहीं आ रही, सारे ट्रांसफर फुके पडे हैं। बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया मगर किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं कराया। जिससे मजबूर होकर गांव वासियों ने भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले रबूपुरा बिजली घर का घेराव किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही से धनपुरा में पिछले 20 दिनों से बिजली नहीं आ रही, सारे ट्रांसफार्मर फुके पड़े हैं, गांव वासियों की तरफ से बिजली विभाग के जेई एवं संबंधित सक्षम अधिकारियों के पास फोन किया गया लेकिन फोन पर भी उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया। बिजली विभाग के जेई द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। इन सभी चीजों से नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) के बैनर तले आज सारे लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में किसान मजदूर एवं महिलाएं मौजूद रहीं। बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों ने तत्काल इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया इस आश्वासन पर यह धरना समाप्त किया गया। अमन ठाकुर ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं कराया जाता तो अबकी बार रबूपुरा बिजली घर पर हम लोग अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। धरने में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) के राष्ट्रीय संरक्षक एचपी सिंह छोंकर राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार गौड़, सुरजन भाटी, भारत भाटी, सचिन, आबाद खान, मुजीब खान, शाहिद खान, जाहिद खान, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।