
औरंगाबाद( बुलंदशहर )ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी सक्षम ने मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया। जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह ने सक्षम को मैडल पहना कर सम्मानित किया। सक्षम की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोशियसन के तत्वावधान में मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी महावीर सिंह गूर्जर के पौत्र सक्षम मंडार ने दस मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर क्षेत्र और अपने जनपद का नाम रोशन किया है। सक्षम मंडार के चाचा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सक्षम को मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मेडल पहनाकर और 5100 रुपए नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सक्षम की इस उपलब्धि से परिजनों सहित समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल