भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति )का धरना पांचवें दिन भी जारी

दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा आज ठाकुर नेपाल सिंह भाटी की अध्यक्षता एव राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में धरना पांचवें दिन भी जारी रहा तथा अभियंता जल विभाग को लिखित में जल दोहन की शिकायती पत्र जेबीएम यूनिवर्सिटी के द्वारा किये जा रहे जल दोहन की शिकायत लिखित में दी गई तथा संकल्प लिया कि जब तक यमुना एक्सप्रेस-वे सहित आवासीय प्लाट एवं अतिरिक्त मुआवजा एवं आवादियों का निस्तारण जेवर एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाएगा तब तक धरना लगातार चलता रहेगा आज के धरने पर उपस्थित टीकम सिंह, खचैरा, चन्द्रपाल सिंह, शिबू मुखिया, ओमी, पिन्नू, दीपचंद , ज्ञानचंद, हरिओम, तथा महिला मोर्चा में श्रंगार देवी, बिमला, सुमन्त्रा, विजनपती, कमलेश, गुड्डी, मंजू, पूनम, संतोष ,कुमरवती आदि उपस्थित रहे।