भाकियू (लोकशक्ति) ने पुलिस कार्य शैली की निंदा की व त्यौहार बाद करेगी एक बड़ा आंदोलन

ग्रेटर नोएडा:आज भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति )के बैनर तले टीकम सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में 82 वें दिन भी धरना दिया गया।
धरने पर बैठे सभी पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्य शैली की निंदा की तथा त्यौहार बाद एक बड़ा आंदोलन बुलाकर पुलिस प्रशासन की इच्छा पूरी करने पर भी चर्चा की गई क्योंकि अब पुलिस प्रशासन अपने पूरे विकराल रूप अक्त्यार कर चुकी है और किसी राजनीति का शिकार होकर शांति पूर्वक चल रहे धरने को कुचलने के लिए रणनीति तैयार कर चुकी है तो आज धरने पर बैठे किसानों ने भी संकल्प लिया कि पुलिस की मन इच्छा अवश्य पूरी की जाएगी। परंतु त्यौहार मनाने के बाद,
आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, शिबू मुखिया जी, गजब प्रधान जी, राजन सिंह, हरिओम सिंह, सुनील भाटी, टीकम सिंह, अनिल कुमार, लखपत सिंह,जगत सिंह, शिवचन्नी, रज्जू, रोबिन भाटी, बिपिन भाटी, नीटू आदि मौजूद रहे।





