दिल्ली एनसीआर
रोटरी क्लब दिल्ली मयूर विहार द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
नोएडा: 2024-25 के पहले दिन क्लब की तरफ से चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के उपलक्ष में सीए इंस्टीट्यूट विश्वास नगर दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों ने रक्तदान करने में बहुत ही उत्साह दिखाया। कई बच्चें को उम्र की वजह से तो कुछ को कम हीमोग्लोबिन की वजह से छोड़ना पड़ा।अंततः 56 यूनिट रक्त की एकत्र कर नोएडा रोटरी ब्लड सेंटर को दी गयी। इन सभी में हमारे अध्यक्ष रोटेरियन अवधेश कुमार जी के साथ हमें एनी अनीता भाटिया जी, रोटेरियन विवेक गुप्ता जी, रोटेरियन टीडी भाटिया जी ,रोटेरियन विजय कुमार जी रोटेरियन संजय गुप्ता जी , रोटेरियन उमेश बंसल जी,रोटेरियन तरुण गोयल जी, रोटेरियन हरि जी का भरपूर सहयोग मिला,अध्यक्ष ने तय किया कि जल्दी ही नोएडा में भी रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे ।