मायके और ससुराल वालों में हुई जमकर मारपीट
बहू की तहरीर पर देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गांव पिपाला में एक विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। विवाहिता ने देवर पर छेड़छाड़ करने और ऐतराज करने पर उसके मायके वालों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
गांव पिपाला निवासी राजकुमारी राजकुमारी पत्नी प्रवीन सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसके पति प्रवीन सिंह सी आर पी एफ में बिहार में तैनात हैं। उसके देवर सुरेश पाल ने शनिवार को सुबह भैस नहलाते समय छेड़छाड़ शुरू कर दी। ऐतराज जताने पर उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना को मैंने अपने मायके वालों को बताया जिसपर मेरे मायके राजपुर पोस्ट मलकपुर से मेरे पिता राजवीर सिंह और चाचा रामपाल सिंह मेरी बड़ी बहन के साथ गांव पिपाला आये तो सुरेश मोहित रोहित बृहमपाल और विकास ने मेरे पिता और चाचा को लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। घायलों की डाक्टरी कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल