बुलन्दशहर

नगर पंचायत की जमीन पर पुनः कब्जे का प्रयास शुरू 

पंचायत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कब्जा रुकवाने का किया दावा 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नगर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने हेतु एक दबंग ने रविवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया। नगर पंचायत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने का दावा किया है जबकि लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं की शह पर ही इस बेशकीमती जमीन पर बार बार कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

कस्बे के मौहल्ला झब्बा कालोनी में नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन गाटा संख्या 1146 पर पिछले कुछ सालों में अनेक बार अवैध कब्जे का प्रयास किया जाता रहा है। रविवार को एक बार फिर से उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य शुरू किया गया। मौहल्ले के कुछ लोगों ने मामले की जानकारी हल्का लेखपाल नरेश कुमार व नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत को दी। नायब ने नगर पंचायत कर्मियों को अविलंब मौके पर पहुंचकर कब्जा रुकवाने के लिए निर्देश दिए। नगर पंचायत कर्मियों नेमपाल सिंह और ओमदत्त ने मौके पर पहुंचकर कब्जा रुकवाने के निर्देश निर्माण कार्य कर रहे लोगों को दिये। अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि मामले को दिखवा रहे हैं। किसी को भी अवैध कब्जा सरकारी जमीनों पर नहीं करने दिया जाएगा चाहे वो कितना ही असरदार क्यों ना हो। कब्जा रुकने अथवा जारी रहने की असलियत सोमवार को ही सामने आ सकेगी।

रिपोर्टर राजेन्द्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!