बुलन्दशहर

दबंगों ने मामूली बात पर दो युवकों को जमकर धुना 

दो समुदायों के बीच हुए तनाव के मद्देनजर पुलिस ने दिखाई तत्परता, चार नामजद एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गुरुवार की देर शाम एक दुकान पर बाइक खड़ी करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी उस समय एक बड़े बबाल में तब्दील हो गई जब गैर समुदाय के युवक ने अपने दर्जन भर साथियों को मौके पर बुला कर दो युवकों को लाठी डंडों से जमकर मार पीट कर अधमरा कर दिया। मारपीट कर हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने पर एस पी सिटी मय अनेक थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को हमलावरों की पहचान कर अविलंब कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व आठ दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस ने अनेक लोगों को हिरासत में ले लिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है,

गांव महमूद पुर निवासी निवेद कुमार पुत्र देवपाल सिंह अपने चचेरे भाई योगेन्द्र सिंह पुत्र मामचंद के साथ बाइक पर सवार होकर जहांगीराबाद रोड स्थित ए वन कन्फेक्सरी की दुकान पर सामान खरीदने पहुंचा। वो बाइक खड़ी कर दुकान पर सामान खरीदने लगे तभी वहां नाजिम पुत्र वकील सैफी निवासी पवसरा रोड औरंगाबाद बाइक पर आया। बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात बढ़ने पर नाजिम ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। दो गाड़ियों में सवार होकर लगभग एक दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों से मारपीट शुरू कर दी। निवेद के सर पर किसी ने घातक प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बुरी तरह ज़ख़्मी कर हमलावर भाग निकले। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दो समुदायों से जुड़ा मामला देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।एस पी सिटी शंकर प्रसाद मय आसपास के थानों से बुलाये पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ित निवेद की तहरीर पर पुलिस ने नाजिम आसिम साजिद तथा साबिर और आठ दस अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अनेक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। जांच पड़ताल जारी है। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!