देश की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने हेतु ग्रेटर नोएडा में कैंडल मार्च

ग्रेटर नोएडा :देश की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने एवं दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग को लेकर आज ग्रेटर नोएडा के अल्फा-वन कमर्शियल बेल्ट में एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस कैंडल मार्च का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय जाट संसद महिला मोर्चा की सचिव श्रीमती अनीता चौधरी ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर न्याय की मांग को प्रबल स्वर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सोनू वैष्णव (प्रधान, कासना), कृष्णा अपरा प्लाज़ा के सदस्यगण सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों को शीघ्र कठोर सजा दी जाए, ताकि समाज में एक सशक्त संदेश जाए और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने “मनीषा को न्याय दो”, “दोषियों को सख्त सजा दो” जैसे नारों के साथ पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई।