बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ उद्घाटन

दनकौर:आज बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन ग्राम मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रातः 9:00 बजे से मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया l
प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नेत्रपाल जी, प्रांतीय शारीरिक प्रमुख राजेश जी, एडवोकेट समय वीर जी, नरेंद्र नागर जी, ज्ञानेंद्र जी, मास्टर नेपाल सिंह जी तथा जयवीर सिंह जी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रथम दिन की योजना को विस्तार पूर्वक स्वयंसेवक के समक्ष प्रस्तुत किया।
वंदना के उपरांत समस्त अतिथियों को बुलाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवक को विद्यालय के आचार्य जी ने स्वस्थ शरीर के लिए योगासन आवश्यक है इस विषय पर ध्यान योग्य करवाया, द्वितीय सत्र के आचार्य सौरभ जी ने छात्र-छात्राओं के स्वच्छ भारत योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवी की रैली निकालकर ग्राम वासियों को जागरूक किया। भोजन के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने परिवार में जाकर स्वच्छता का महत्व समझाया तथा स्वच्छता का संकल्प लेकर शिविर का समापन किया गया ।







