आगरा: उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा टोल प्लाजा पार करने के बाद आगरा की तरफ बीच हाइवे पर वीडियो में दिख रही बुलेरो UP32F 68987 पर तैनात स्टाफ चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली आदि की मंशा से आते जाते वाहन चालकों को काफी परेशान कर रहे हैं। मौके पर मौजूद टोल प्लाजा स्टाफ ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यहां सेल टेक्स की चेकिंग के चलते कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है। आज फिर एक दुर्घटना हुई है। उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए और चेकिंग आदि के लिए तरीके से सड़क किनारे गाड़ी खड़ी हो या फिर टोल बैरियर पर ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चेकिंग हो। आज की सड़क दुर्घटना में कार सवारों की जान जाते जाते बाल बाल बची है। बहुत ही गंभीर मामला है। आम आदमी ओर गरीबों को सताने वाले ऐसे कर्मचारी शासन प्रशासन की बदनामी कराने का काम कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना होने के बाद सेल टेक्स की गाड़ी पर तैनात कर्मचारी मुंह छिपाते नजर आए और गाड़ी लेकर भाग गए, निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाए। दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर ऐतिहासिक कार्यवाही कर देश में नजीर पेश की जाए।
शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर9711111159शासन, प्रशासन एवं पत्रकारिकता जगत से निवेदन है कि संज्ञान में ले और उचित कानूनी कार्यवाही, कवरेज करने की कृपा करें।