शान ओ शौकत से निकला चैहल्लुम जुलूस
मौहर्रम की आखिरी रस्म अदायगी शांति और सद्भाव पूर्वक संपन्न, पुलिस ने बनाये रखी कड़ी चौकसी
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मौहर्रम की आखिरी रस्म अदायगी चैहल्लुम जुलूस परम्परागत रीति रिवाजों के अनुरूप पूरी शान ओ शौकत के साथ सोमवार की सायं निकाला गया। मरहूम औलाद अली उर्फ बुंदू के वारिसों के सौजन्य से चैहल्लुम के जुलूस का आगाज कुर्बान अली के बड वाले इमामबाड़े से सलीम अब्बास ने मर्सिया पढ़ते हुए किया। जाहिद अली ने दूसरा मर्सिया पढ़ा।
जुलूस में शामिल शिया शोगवार काले वस्त्र धारण किए हाथों में अलम उठाये नंगे पैरों हज़रत पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के गीत गाते शोक मनाते चल रहे थे।
कर्बला पहुंचते पहुंचते शोगवारों ने मातम करना शुरू कर दिया। कर्बला में शाहिद नकवी ने नोहा खानी की। ताबूतों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।तब्बरुक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर सैयद हसनैन अब्बास नकवी, शाहिद नकवी,सकलेन अब्बास गुड्डू,नफीसुल हसन,जब्बाद अनवर मौहम्मद अमीर,मौ हुजूर हसन हुजूर करारहैदर अबू तालिब ,जर्रार हुसैन पोलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज,एस एस आई मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत मय भारी पुलिस बल तैनात रहकर कड़ी चौकसी बनाये रहे ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल