नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर हो कठोर कार्यवाही- चौ. प्रवीण भारतीय
खुले मैदान में सड़क के सहारे- सहारे लगी दुकानों पर बिकता है सबसे ज्यादा नकली व मिलावट का खाद्य पदार्थ जिस ओर नहीं जाता है किसी का ध्यान,जनता के जीवन से होता है खिलवाड़
गौतम बुध नगर : आओ जाने क्या है कड़वा सच खाद्य पदार्थ के नकली व मिलावट की बिक्री को लेकर हर वर्ष जैसे ही त्यौहार निकट आते हैं जोर-शोर से आवाज उठती है पर रिजल्ट शून्य रहता है इसका प्रमुख कारण हम लोग जानना भी नहीं चाहते हैं जानते भी है तो अनजान बने रहते हैं, ग्लोबल न्यूज 24×7 की रिपोर्ट के अनुसार मिलावट को लेकर प्रतिवर्ष जो हल्ला मचता है वह सब एक दिखावा होता है सही मायने में जो नकली खाद्य पदार्थ बिकता है वह ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों को जोड़ने वाली सड़कों तक और सीजनल माल बनाकर बेचने वालों की संख्या ज्यादा सक्रिय रहती है जहां कोई भी अधिकारी जाकर जांच करने की जरूरत नहीं समझता है बताया जाता है कि ज्यादातर गांवों में नकली सामान बनाने के बाकायदा कारखाने खुले हुए है जहां से कुछ दुकानों व सड़क के सहारे लगी अनेक दुकानों पर माल सप्लाई होता है जो अधिकारियों की पकड़ से दूर रहते हैं इसका राज सभी जानते हैं ,
कुछ व्यापारी नेताओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो प्रतिष्ठित व्यापारी होते हैं उन्हें परेशान करने के लिए यह सब ड्रामा किया जाता है कुछ असामाजिक तत्वों ने तो धंधा बना लिया है सेवा न करने पर फर्जी शिकायत अधिकारियों को कर बदनाम करने की धमकी देते हैं,
कहीं तक देखा जाए तो बात में दम भी लगता है खाद्य विभाग द्वारा हर वर्ष कुल कितने सैंपल लिए जाते हैं केवल प्रतिष्ठित दुकानदारों के सैंपल लेकर मामले का इति श्री कर दिया जाता है
खाद्य पदार्थ के मिलावट को लेकर ही सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिले में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के नमूनों की जांच के संबंध में सहायक आयुक्त (खाद्य) सर्वेश कुमार को ज्ञापन सौंपा जो वास्तव में जनता के स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कदम है
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिले में अधिकतर खाद्य दुकानों पर नकली सामग्री बेची जा रही है जिससे लोग गंभीर बीमारियो से ग्रसित हो रहे है। दनकौर, बिलासपुर, जेवर, कासना, नोएडा वेस्ट, परी चौक, खेरली नहर आदि जगह पर नकली पानी, पनीर, दूध, घी, मावा, दवाइयां आदि बड़ी मात्रा में नकली बेचे जा रहे है। जिनकी बार बार शिकायत के बावजूद भी ना तो नमूने की जांच ना ही कोई कार्यवाही जिला प्रशासन कर रहा है। प्रवीण भारतीय ने बताया की की आज करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिले के खाद्य पदार्थ के सभी प्रतिष्ठानों के नमूनों की जांच कर कठोर कार्यवाही करने व जेल भेजने की मांग ज्ञापन के माध्यम से सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश कुमार से की।
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, चिंताराम भाटी, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, पिंटू मास्टर आदि मौजूद रहे।