महाविद्यालय लखावटी में अनियमितता बरतने की शिकायत महामहिम राज्यपाल से
प्राचार्य पर अपने चहेते की नियुक्ति हेतु भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित कराये जाने का संगीन आरोप

बुलंदशहर:क्षेत्र के अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में आशु लिपिक की नियुक्ति हेतु जारी किए गए विज्ञापन में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत महामहिम राज्यपाल महोदय से की गई है। कालेज संस्थापक के नवासे ने राज्यपाल को भेजी शिकायत में प्राचार्य पर अपने चहेते की नियुक्ति हेतु अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के संस्थापक स्वर्गीय रायबहादुर चौधरी अमर सिंह के नवासे भवतोष चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह यमुना पुरम बुलंदशहर द्वारा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने 10 जनवरी 26 को दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान में एक विज्ञापन महाविद्यालय लखावटी में आशु लिपिक की नियुक्ति के संबंध में प्रकाशित कराया गया है। इस विज्ञापन में अनेक कमियां जानबूझ छोड दी गई हैं जिनके चलते आम अभ्यर्थी पर्याप्त सूचनाओं के अभाव में आवेदन पत्र जमा नहीं कर सके और प्राचार्य अपने चहेते आकाश चौधरी पुत्र जयवीर सिंह निवासी जनपद हापुड़ की नियुक्ति इस पद पर करा सकें।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र का प्रारुप भी जारी नहीं किया गया है। विज्ञापन जारी करने और अंतिम तिथि का भी उल्लेख नहीं किया गया है साथ ही अनूसूचित जाति पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट व शुल्क में छूट का भी उल्लेख नहीं है।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि प्राचार्य इस वर्ष 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसके चलते वे अपने चहेते आकाश चौधरी जो कि वर्तमान में प्राचार्य द्वारा अस्थाई रूप से महाविद्यालय लखावटी मेंआशु लिपिक के रूप में कार्यरत है को स्थाई रूप से नियुक्त कराना चाहते हैं।
शिकायत कर्ता ने महामहिम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर नियुक्ति में धांधली पर रोक लगाने की मांग की है।
शिकायती पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ तथा जिलाधिकारी बुलंदशहर को भी समुचित कार्रवाई हेतु भेजी गई हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







