ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में स्वरचित हिंदी कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़े (12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ) के अंतर्गत 23 सितम्बर 2025 को स्वरचित हिंदी कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंग्रेज़ी विभाग की आचार्या डॉ. बिपाशा सोम, शिक्षा विभाग की आचार्या डॉ. ममता रानी, उर्दू भाषा विभाग से डॉ. ओबैदुल ग़फ़्फ़ार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विभावरी रहीं। जिन्होंने विद्यार्थियों के स्वरचित हिंदी कहानी पाठ का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. ममता ने बताया कि प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित हिंदी कहानी प्रस्तुत की। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. बंदना पांडेय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करके हिंदी भाषा के उत्थान के लिए सभी को प्रेरित किया। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम सह-संयोजक श्रीमती संगीता, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. रेनू यादव, डॉ. दिवाकर गरवा, डॉ. अपर्णा वर्मा समेत विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राएँ भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!