ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में कक्षा बारहवीं के सत्र 2025-26 के छात्रों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करके उच्चशिक्षा प्राप्त करने हेतु समाज में प्रविष्ट होने के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल द्वारा तैत्तिरीयोपनिषद पद्धति का अनुसरण करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ दीक्षा प्रदान की गई।

इस समारोह के साक्षी व आशीर्वाद देने हेतु मुख्य अतिथि डॉ0 राज सिंह उप कुलपति वेनेट विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा तथा मुख्य अतिथि श्री बी एस चाहर अपर जिला अधिकारी कानून एवं व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर,अभिभावकगण एवं समस्त शिक्षकगण थे।

अतिथिगण व अभिभावकगण ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रुप से छात्रों को जीवनोपयोगी शिक्षा देते हैं। साथ ही अतिथिगण ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु शुभकामनाएँ दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!