ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांवों की बदहाल स्थिति को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

दनकौर : क्षेत्र के जुनेदपुर गांव व अन्य गांवों की समस्याओ को लेकर शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष राकेश नागर के नेतृत्व में ओएसडी मुकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जुनेदपुर गांव की मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में है जिसमें कई कई फीट गहरे गड्ढे हो गए है जिसमें आए दिन लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। गांव में श्मशान घाट के रास्ते पर जलभराव व तालाब ओवरफ्लो होने से घरों में पानी भर रहा है जिससे लोगों का जीवन नरकीय हो गया है तथा गांव के कई रास्ते कीचड़ युक्त है। प्रेम प्रधान ने बताया कि युवाओं की शिक्षा के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था व खेल खुद का मैदान नहीं है। गौरव भाटी ने बताया कि डाढा गांव में आरसीसी रोड 2 महीने में ही टूटने शुरू हो गए है जिससे प्राधिकरण में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खुलती है। लोगों के 7% आबादी प्लॉट्स नहीं लगे तथा लीज प्लान नहीं बने है। कुलबीर भाटी ने बताया कि इसी संबंध में शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओएसडी मुकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं के निवारण की मांग और चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, राम नागर, लखमी पंडित, धीरज नागर, ब्रह्म प्रधान, कमल नागर, जितेंद्र भाटी व नरेश भाटी, तिमराज, हरेंद्र व सुनील नागर आदि लोग मौजूद रहे।