सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा में “जगदीश चंद्र बसु सदन” के भैया/ बहनों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नोएडा:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर नोएडा में 17 फरवरी से छः दिवसीय “सांस्कृतिक बाल महोत्सव” के षष्ठ दिवस “जगदीश चंद्र बसु सदन” के भैया/ बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर जी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की भूमिका के विषय में बताया। जगदीश चंद्र बसु सदन के भैया / बहिनों ने बाल गीत, लोक नृत्य, कवि सम्मेलन, एकांकी व समूह गान आदि की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में जितेंद्र गौतम जी, प्रदीप भारद्वाज जी, शिवकुमार जी, राजीव नाईक, अनिल चौहान जी, बृजेश जी, मयंक जी, राज बहादुर जी, मनोरमा जी, ममता जी, साधना सिंह जी,राकेश जी, साकेश जी आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के बाद विद्यालय की आचार्या बहिन अल्का सक्सेना ने सभी अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जगदीश चंद्र बसु सदन के सभी भैया /बहनों की सहभागिता, अभिभावकों की उपस्थिति तथा व्यवस्था की दृष्टि से सदन के सभी आचार्य व आचार्या बहिनों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।