कक्षा नौ के छात्र दक्ष ने बनाई बेब सर्च एप्लिकेशन
जे पी विद्या मंदिर चांदपुर का होनहार प्रतिभाशाली छात्र ने किया नाम रोशन

औरंगाबाद (बुलंदशहर)जे पी विद्या मंदिर चांदपुर स्याना के कक्षा नौ के छात्र दक्ष कुमार सिंह ने कंप्यूटर एप्लिकेशन नेटवर्क की वेव दुनिया में ए आई आधारित वोट विकसित कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मात्र चौदह वर्ष की अल्पायु में दक्ष ने गूगल जैसे वेव सर्च प्लेटफार्म की तर्ज पर एक ए आई आधारित वेव सर्च एप्लिकेशन बना कर कंप्यूटर एवं इंटरनेट क्षेत्र में एक सशक्त और प्रेरणादायक शुरुआत की है।
ऐसे समय में जब अधिकांश युवा सोशल मीडिया रील्स और आभासी चमक धमक में व्यस्त रहकर अपना बेशकीमती समय जाया करने में मशगूल दिखाई देते नजर आते हैं इस युवा होनहार प्रतिभाशाली छात्र दक्ष कुमार सिंह ने तकनीकी नवाचार की दिशा में कदम बढ़ा कर साबित कर दिखाया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कम उम्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने बताया कि लर्निंग टूडे, लर्निंग टुमारो की अवधारणा के तहत विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी रुचि के विषय में विशेष शिक्षा और मार्गदर्शन देकर निरंतर प्रोत्साहित किया जाता रहा है।इसी क्रम में कंप्यूटर एवं इंटरनेट के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले छात्र दक्ष कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, अपने क्षेत्र और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होने कहा कि भविष्य में विद्यालय की ओर से दक्ष को उच्च स्तरीय मंच, आधुनिक संसाधनों और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उसकी प्रतिभा को और अधिक निखारने का हर संभव प्रयास किया जाता रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दक्ष के माता-पिता ने अपने पुत्र की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उसे भरपूर संसाधन और प्रोत्साहन देने की मंशा जताई।
दक्ष की इस उपलब्धि से समूचे विद्यालय, अभिभावकों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं क्षेत्र भर में हर्ष व्याप्त है साथ ही वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनकर उभरे
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







