आस्था

बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने की मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना

सौरभ जैन व स्वाती जैन शाहदरा वालों को मिला चौकी नमनकर्ता का सौभाग्य

बागपत(उत्तर प्रदेश) बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थाे में शुमार चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना की गयी। मां की भक्तिमय आराधना उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य व आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर महाराज के मंगल आशीर्वाद में सम्पन्न हुई। हिमांशु अलंकार ग्रुप के अनेकों प्रसिद्ध भजन गायकों ने माँ पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां पद्मावती की भक्ति आराधना में चौकी नमनकर्ता का सौभाग्य सौरभ जैन व स्वाती जैन शाहदरा वालों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी ने अपने प्रवचन में मंदिर में प्रवेश और पूजा करने के सही तरीकों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और जैन धर्म की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने को कहा। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर से आये अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!