जिला पूर्व सैनिक संगठन बागपत ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
वीर नारियों का सम्मान ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है - सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह - जिला अध्यक्ष
बागपत(उत्तर प्रदेश) बागपत नगर के जिला जाट भवन बागपत में जिला पूर्व सैनिक संगठन बागपत के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में वीर नारियों व बैटल कैजुअल्टी बहादुर जवानों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव एडवोकेट गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस अहलावत रहे। कार्यक्रम में 78 वीर नारियों व 25 बैटल कैजुअल्टी बहादुर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। वीर नारियों का सम्मान जिला अध्यक्ष की अर्धांगिनी संतोष देवी सहित जिले से आई पूर्व सैनिकों की धर्मपत्नियों द्वारा कराया गया। जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि वीर नारियों का सम्मान ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने सभी अतिथियों, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजदीप वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ कर्नल विनोद कुमार उज्जवल, मेजर संजय श्रीवास्तव रहे। सभी अतिथियो द्वारा एक स्वर में कार्यक्रम की तारीफ की गई। उन्होंने वीर नारियों व बैटल कैजुअल्टी बहादुर जवानों को शत-शत नमन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन बागपत के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पठान बिरादरी के सदर जाहिद फौजी, जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेंद्र धामा, जिला जाट सभा बागपत के मीडिया प्रभारी प्रवीण धामा मवीकला, नेशनल अवॉर्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रमुख समाजसेवी चौधरी बॉबी तोमर वाजिदपुर, सूबेदार रामपाल सिंह तोमर बामनोली सहित जिले के सैंकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विवेक जैन