बिजली चोरी करते धरे गए दर्जनों, विजीलेंस टीम के साथ विद्युत अधिकारियों ने मारा तड़के छापा

औरंगाबाद( बुलंदशहर )विजीलेंस टीम के साथ विद्युत अधिकारी, कर्मचारियों ने शनिवार की भोर में छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार सभी विद्युत चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उपखंड अधिकारी कुलदीप कुमार एवं बुलंदशहर से आई विद्युत विभाग की विजीलेंस टीम ने प्रभारी आनंद पाल सिंह के नेतृत्व में कस्बे में मार्निंग रेड करते हुए मौहल्ला अजीजाबाद,सन सिटी, मुरादनगर सहित अनेक हाई लास एरिया में शनिवार की भोर में छापामारी अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को रंगे हाथों विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया और लोगों ने आनन-फानन में मौके से चोरी छुपे डाले हुए तार कटिया कनेक्शन हटा लिए।
अधीक्षण अभियंता सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। विद्युत चोरी रोकने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होने लोगों से विद्युत चोरी ना करने और अपना विद्युत बिल समय से जमा करने की भी अपील की है।
टीम में एस डी ओ कुलदीप कुमार,अवर अभियंता औरंगाबाद आकाश सिंह अवर अभियंता औरंगाबाद,मुकेश सिंह अवर अभियंता लखावटी,विवेक माल अवर अभियंता पवसरा , विजीलेंस प्रभारी आनंद पाल सिंह,अवर अभियंता सचिन कुमार, महिला कांस्टेबल पुष्पांजलि कांस्टेबल लोकेश कुमार व संदीप कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






