साहित्य जगत

डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को मिला स्व माणिक वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार

अखिल हिंदी साहित्य सभा उत्तर प्रदेश का पुरस्कार समारोह हिंदुस्तानी अकादमी में सोल्लास सम्पन्न 

प्रयागराज :सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था अखिल हिंदी साहित्य सभा का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार को हिंदुस्तानी अकादमी सभागार कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज में सोल्लास सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अखिल हिंदी साहित्य सभा की राष्ट्रीय महासचिव नरगिस अली फातिमा ने किया और समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण जी रहे | विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर श्री प्रमोद बंसल एलायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल अध्यक्ष तथा एमजेएफ लायन उमेश चंद्र कक्कड़ उपमंडल अध्यक्ष लायंस क्लब इंटरनेशनल के साथ प्रा डॉ संजय खड़से ( अमरावती ) मंचासीन रहे ।

अखिल हिंदी साहित्य सभा के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडेय के संचालन में सम्पन्न समारोह में कुल ९ साहित्यकारों को अखिल हिंदी साहित्य सभा का सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें प्रयागराज के डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय को स्वर्गीय माणिक वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार ₹11000 का चेक और अंगवस्त्र , प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र और मोती माला से अभिनंदित किया गया ।

ममता आहार छत्तीसगढ़ को रघुनाथ प्रसाद जाजोदिया पुरस्कार राशि ₹5000 , जगत शर्मा दतिया को स्वर्गीय लाजवंती देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार उपन्यास विधा का राशि ₹5000 , डॉक्टर विश्वंभर शुक्ला लखनऊ को जयशंकर प्रसाद कविता का पुरस्कार राशि ₹5000 , डॉक्टर कन्हैया साहू अमित भाटापारा छत्तीसगढ़ को संत शिरोमणि कबीर स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार राशि ₹5000 , श्रद्धा निगम बांदा को मुंशी प्रेमचंद स्मिथ साहित्य पुरस्कार राशि ₹5000 , श्यामसुंदर पांडेय को नामवर सिंह स्मृति आलोचना पुरस्कार सम्मान राशि 5000 /- रुपए , डॉ अनिला सिंह चाड़क को महादेवी वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार राशि ₹5000 तथा मोहम्मद शाकिर शेख को नागेंद्र स्मृति साहित्य पुरस्कार राशि ₹5000 प्रदान की गई | डॉ बालकृष्ण पांडेय और प्रदीप सिंह सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने सभी मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित पुस्तक *जीवन के रंग : साहित्यकारों के संग ( लेखक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय )* का लोकार्पण किया और इसी के साथ साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित पुस्तक *सूखी नदी बहते तटबंध ( लेखक डॉ सतीश बब्बा )* का भी लोकार्पण मंच द्वारा किया गया।

समारोह के दूसरे सत्र में अखिल हिंदी साहित्य सभा एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका और साहित्यांजलि प्रकाशन समूह प्रयागराज की सहयोगी संस्थाओं द्वारा विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित किया गया । द्वितीय सत्र की अध्यक्षता

सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती जया मोहन ने किया और मुख्य अतिथि प्रयाग महिला विद्यापीठ की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उषा मिश्रा रहीं । विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेमा राय के साथ साथ इस बार मंच पर डॉ उपासना पाण्डेय और सम्पदा मिश्रा जी रहीं । इस सत्र में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सरस्वती वंदना झांसी से पधारी सुमन मिश्रा ने किया और संचालन डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , झारखंड , जम्मू-कश्मीर दिल्ली आदि प्रदेश इकाई के आमंत्रित कवियों ने देर शाम तक काव्य पाठ करके समारोह में चार चांद लगा दिया। मंचासीन अतिथियों सहित सभी कवियों और लेखकों को भी मोती माला अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!