किसान एकता महासंघ के अथक प्रयास से डूंगरपुर रीलका गाँव के शमशान घाट जाने वाले रास्ते का हुआ शुभारंभ

दनकौर: आज किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना वे उनकी टीम द्वारा काफ़ी लंबे समय से डूंगरपुर रीलका के शमशान घाट जाने वाले रास्ते को बनवाने के लिए पिछले कई वर्षों से संगठन द्वारा माँग की जा रही थी आखिरकार संगठन की मेहनत रंग लाई आज संगठन एवं गाँव के सम्मानित लोगों द्वारा श्मशानघाट जाने वाले रास्ते का नारियल फोड़कर तथा फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया जब भी गाँव में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती थी उसके दाह संस्कार करने शमशान घाट ले जाने वाले रास्ते पर काफ़ी कीचड़ और पानी से होकर गुज़रना पड़ता था इस समस्या से ग्रामीण काफ़ी परेशान थे आखिरकार यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा इस कार्य के शुभारंभ होने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है ग्रामीणों ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया,
इस मौक़े पर रमेश कसाना,रवि नागर, राजबीर ठेकेदार ,मास्टर इंदरपाल सिंह,बलजीत हवलदार, अरविंद सेक्रेटरी, देवेंद्र प्रधान रघुराज सिंह,चनपाल मुकदम ,गजराज कसाना,चंद्रपाल सिंह लेखराज कसाना,उम्मेद कसाना,सरजीत ठेकेदार,संकेत कसाना,जोगेंद्र कसाना,पंकज कसाना,मोनू कसाना,सतवीर कसाना सहित दर्जनों लोग मौक़े पर उपस्थित रहे,







