गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला छात्रों का ओरिएंट बेल टाइल्स प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

सिकंदराबाद/ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं क्षेत्रीय योजना विभाग के आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन के छात्रों ने आज सिकंदराबाद स्थित ओरिएंट बेल टाइल्स प्लांट का शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को निर्माण सामग्री उद्योग की व्यावहारिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों को टाइल्स के निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्लांट के विशेषज्ञों ने कच्चे माल के चयन से लेकर डिजाइनिंग, मोल्डिंग और अंतिम फिनिशिंग तक के प्रत्येक चरण का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों को आधुनिक निर्माण तकनीकों और गुणवत्ता मानकों की भी विस्तृत जानकारी मिली, जिससे उनकी तकनीकी समझ और व्यावसायिक दृष्टिकोण को मजबूती मिली।
इस शैक्षणिक दौरे में विभाग के संकाय सदस्य अनंत प्रताप सिंह, आलोक वर्मा, आकाश पांचाल, राजेश कुमार एवं सोनल चौधरी छात्रों के साथ उपस्थित रहे। संकाय सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि इससे उन्हें उद्योग की वास्तविक कार्यशैली और पेशेवर अपेक्षाओं को समझने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम का सफल समन्वय ओरिएंट बेल टाइल्स की ओर से नरेंद्र कुमार और विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने प्लांट में प्रयुक्त आधुनिक तकनीकों, उत्पादन क्षमता तथा बाजार की वर्तमान मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्रों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताते हुए विश्वविद्यालय एवं प्लांट प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।







