जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में हुई ईद मिलाद-उन-नबी विशेष प्रार्थना सभा

ग्रेटर नोएडा:जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (स्वर्णनगरी) में ईद मिलाद-उन-नबी के पावन पर्व से संबंधित पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिकता और सौहार्द का वातावरण छाया रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान की पवित्र आयतों के पाठ से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व एवं पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने नबी के आदर्श जीवन, करुणा, भाईचारा, शांति और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला।
प्रार्थना सभा के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें कव्वालियाँ, भाषण नृत्य और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों को न केवल धार्मिक ज्ञान दिया बल्कि आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी पहुंचाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया डॉक्टर रेणू सहगल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सदैव मानवता, समानता तथा शांति का मार्ग अपनाना चाहिए।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने न केवल ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व समझा, बल्कि भारतीय संस्कृति की विविधता में समरसता का भी अनुभव किया।