बुलन्दशहर
नगर पंचायत में कर्मचारियों को मिलीं वाटरप्रूफ वर्दी
अधिशासी अधिकारी और सभासदों ने किया वर्दी वितरण
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) बारिश के मौसम के चलते नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को वाटर प्रूफ वर्दी वितरित की गईं।
गुरुवार को पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने कर्मचारियों को वर्दियां वितरण करके किया। सभासद पति शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, रविन्द्र सैनी, सभासद महेश लोधी कविश अग्रवाल इकलाख कुरैशी उर्फ़ सूका,हिना, गौरव, सतीश, ने भी वर्दी वितरित कीं।कर्मचारी शकील अहमद विजय सिंह नेमपाल आदि मौजूद रहे। पहले दिन साठ कर्मचारियों को वर्दियां प्रदान की गईं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल