नोएडा

एक्सोटिका फ़्रेस्को सीनियर सिटिजन फ़ोरम ने उत्साहपूर्ण माहौल में मनाई अपनी 10वीं वर्षगांठ

नोएडा: आज एक्सोटिका फ़्रेस्को सीनियर सिटिजन फ़ोरम ने अपनी 10वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और सौहार्द के साथ फ़्रेस्को क्लब में मनाई। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ सदस्य एक साथ जुटे और यादों, सांस्कृतिक रंगों और आपसी मेलजोल से भरे इस विशेष दिन का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत फ़ोरम की 10 साल की उपलब्धियों, पहलों और वरिष्ठ निवासियों के बीच बनी मजबूत एकता को याद करते हुए हुई। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे हॉल में उत्साह और ऊर्जा भर दी, जिससे दर्शक लगातार जुड़ें रहे।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण भगवान श्री राम और उनके परम भक्त हनुमान जी के बीच आधुनिक समय की रामायण पर आधारित एक व्यंगात्मक वार्तालाप नाटक था। इसके अलावा वरिष्ठ महिलाओं और पुरुषों द्वारा प्रस्तुत किए गए सुरीले गीत और सुंदर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। एक हास्य से भरपूर स्किट में वरिष्ठ सदस्यों ने अपने स्कूल के दिनों की शरारतों को दोबारा जीते हुए सभी को खूब हँसाया।

कार्यक्रम के दौरान फ़ोरम की ओर से एक्सोटिका फ़्रेस्को AOA की अध्यक्ष श्रीमती काविता कुमार राजेश, महासचिव श्री सु्रोजित दासगुप्ता, और कोषाध्यक्ष श्री जगदीप सिंह को उनके निरंतर सहयोग व योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही फ़ोरम के पिछले सभी अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें संस्थापक अध्यक्ष श्री बी. एन. सिन्हा, तथा श्री मुनीश सक्सेना, श्री आर. सी. जैन, श्री अशोक चतुर्वेदी, श्री आर. के. भटनागर, श्रीमती जान्हवी कुलश्रेष्ठ, श्री प्रदीप गोयल, और वर्तमान अध्यक्ष श्री अशोक सिंगला शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चरनजीत कौर ने अत्यंत सौम्यता और आत्मीयता के साथ किया। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था फ़ोरम की सचिव श्रीमती बिंदु भटनागर ने संभाली, जिन्हें फ़ोरम के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल गर्ग का समर्पित सहयोग मिला।

विशेष रूप से मिस श्रिया खन्ना को भी सराहा गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के हर सुंदर पल को कैमरे में कैद कर इन यादों को हमेशा के लिए संजोया।

कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जहाँ सभी सदस्यों ने आपसी बातचीत और मधुर यादों को साझा किया। यह 10वीं वर्षगांठ समारोह एक्सोटिका फ़्रेस्को के वरिष्ठ नागरिकों की ऊर्जा, उत्साह और एकजुटता का सशक्त उदाहरण बना और समाज में फ़ोरम की महत्वपूर्ण भूमिका को एक बार फिर स्थापित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!