ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में उन्नत ड्रोन तकनीक पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आज उन्नत ड्रोन तकनीक पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान राष्ट्रीय स्तर की ड्रोन प्रतियोगिता NIDAR (National Innovation Challenge for Drone Application & Research) के अंतर्गत आयोजित प्रमुख गतिविधियों में से एक रहा।

NIDAR का आयोजन 10 से 16 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है, जिसे ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों एवं युवा नवप्रवर्तकों में ड्रोन तकनीक से संबंधित नवाचार क्षमता, तकनीकी कौशल तथा व्यावहारिक अनुभव को बढ़ावा देना है।

विशेषज्ञ व्याख्यान पीडीआरएल (PDRL) के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विशाल धनारकर द्वारा दिया गया। उन्होंने ड्रोन तकनीक के उन्नत पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ड्रोन के ग्राउंड कंट्रोल सॉफ्टवेयर के साथ एकीकरण तथा वास्तविक परिस्थितियों में इसके उपयोग से जुड़े अनुभव साझा किए।

अपने व्याख्यान में उन्होंने मिशन प्लानिंग सिस्टम के एकीकरण, ड्रोन संचालन के दौरान आने वाली चुनौतियों तथा ड्रोन इकोसिस्टम से संबंधित व्यावहारिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। इस सत्र से NIDAR में भाग ले रहे छात्रों एवं प्रतिभागियों को उद्योग आधारित महत्वपूर्ण जानकारी और वर्तमान तकनीकी प्रथाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा NIDAR के प्रतिभागियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। यह व्याख्यान न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि चल रही राष्ट्रीय स्तर की ड्रोन प्रतियोगिता में तकनीकी मूल्य भी जोड़ने वाला रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!