भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई में हुआ व्यापक परिवर्तन
मधुसूदन सिंह को अध्यक्ष और राजकुमार याज्ञिक को मिला मुख्य महासचिव का दायित्व

इकाई का विस्तार और सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को मनोनीत करने के लिए अगले सप्ताह तक होगा निर्णय
प्रयागराज लखनऊ )भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई में व्यापक परिवर्तन करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने वर्ष 2026 के लिए नई प्रांतीय समिति की पहली सूची घोषित कर दी है।जिसमे प्रदेश संरक्षक मण्डल में सर्व श्री रामचन्द्र राय(आजमगढ़),डॉ अवधेश अग्निहोत्री (प्रयागराज) ,डॉ श्रीकृष्ण शरद (कासगंज ),श्री केशव प्रसाद मिश्र( सुल्तानपुर )श्री प्रमोद बंसल ( प्रयागराज )डॉ सतीश बब्बा (चित्रकूट )श्री सिद्धनाथ द्विवेदी (प्रयागराज )श्री अशोक कुमार सिंह ( बलिया ) को शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश इकाई में प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानन्द मिश्रा कौशांबी को बनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन सिंह ( बलिया ),प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश भाटिया ( सोनभद्र ) श्री सुमन कुमार पाण्डेय( नोएडा )मुख्य महासचिव श्री राजकुमार याज्ञिक (चित्रकूट )महासचिव श्री अजय कुमार पाण्डेय (प्रतापगढ़ )श्री संतोष कुमार शर्मा बलिया (आईटी विशेषज्ञ )संयुक्त सचिव श्री राजेश शर्मा ( गौतमबुद्ध नगर )श्री शिव गोविंद उपाध्याय ( आजमगढ़ )संगठन सचिव मो कलीम ( अमेठी ) कोषाध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह ( बलिया ) मीडिया प्रभारी श्री ओम प्रकाश गोयल( नोएडा )प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रणजीत प्रकाश त्रिपाठी लखनऊ ,श्री शमशाद अली ,कौशांबी ,श्री बसंत कुमार सिन्हा ,बलिया बनाए गए हैं।
प्रदेश इकाई के विस्तार के लिए प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य महासचिव को निर्देशित किया गया है कि वह एक सप्ताह में अपनी इकाई का विस्तार करके दूसरी सूची जारी करें। उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकोष्ठों में भी अति शीघ्र प्रभारियों को मनोनीत किया जाएगा ।
इसके साथ साथ प्रयागराज मण्डल इकाई में श्री चंद्रशेखर तिवारी को अध्यक्ष , चित्रकूट धाम मंडल में श्री अखिलेश दीक्षित को अध्यक्ष , आजमगढ़ मंडल में श्री कृष्ण मणि शुक्ला को मंडल अध्यक्ष तथा श्री ओमप्रकाश पांडेय (bliy) को आजमगढ़ मंडल का महासचिव बनाया गया है। अभी तक जो जिला अध्यक्ष घोषित किए गए हैं वह इस प्रकार हैं – १ अयोध्या में श्री सूर्य कुमार मिश्रा ,२ अम्बेडकर नगर में श्री संतोष कुमार पाण्डेय , ३- आजमगढ़ में श्री दुर्गा राय ,४- जौनपुर में श्री नवनीत कुमार राय , ५-सुल्तानपुर में श्री राजीव कुमार तिवारी , ६-प्रतापगढ़ में श्री अजय कुमार ओझा ,७- कौशांबी में श्री उमेश कुमार मिश्रा , ८-महानगर में श्री पंकज गुप्ता , ९-गंगापार में श्री श्याम कृष्ण शुक्ला पिन्टू , १०- यमुनापार में श्री राजेन्द्र पाण्डेय , ११- मिर्जापुर में श्री पंकज कुमार पाण्डेय , १२- सोनभद्र में महेश कुमार पाण्डेय , १३- चन्दौली में श्री अमित कुमार चौबे ,१४- गाजीपुर में श्री सुरेश कुमार पांडेय ,१५- बलिया में श्री नजरुल बारी , १६- गोरखपुर में श्री राजीव रंजन मिश्रा ,१७- चित्रकूट में श्री शिव मूरत द्विवेदी, १८- लखनऊ में श्री वीरेन्द्र मिश्र ,१९ – कन्नौज में श्री मो अकील अहमद ,२०- गाजियाबाद में श्री अनुराग तिवारी , २१- गौतमबुद्ध नगर में श्री वीरेन्द्र मलिक , २२- रायबरेली में श्री रोहित कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद बलिया मे श्री शशि कुमार को जिला महासचिव और नन्द किशोर नवल जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।उत्तर प्रदेश की लगभग तीस तहसील इकाइयों में नई कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है और इतनी ही तहसीलों में तथा पन्द्रह से अधिक जिलों में चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिनकी घोषणा अति शीघ्र ही की जाएगी।







