औरंगाबाद के फकरु राइन की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या
कोतवाली देहात नई मंडी चौकी क्षेत्र में हुई सनसनी खेज वारदात, शव कब्जे में लेकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
औरंगाबाद (बुलंदशहर) कस्बे के मौहल्ला रंगरेजान निवासी फकरु राइन की मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वो रोजाना की भांति बुलंदशहर नई मंडी से डेढ़ लाख रुपए लेकर मौसमगढ के रास्ते वापस लौट रहे थे। घटना का आश्चर्यजनक पहलु यह है कि मृतक का रुपया सुरक्षित मिला । जिसके चलते हत्या का कारण रहस्यमय बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में शोक व्याप्त हो गया। मृतक के पुत्र अदनान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर कोतवाली देहात अंतर्गत नई मंडी चौकी पर दी है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मौक़ा मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा। जांच पड़ताल जारी है। घटना से समूचे कस्बे में शोक व्याप्त है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल