फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक आयोजित

ग्रेटर नोएडा: आज फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक सेक्टर ज्यूँ 03में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मनोज भाटी द्वारा संचालन देवेंद्र टाइगर द्वारा किया गया बैठक का आयोजन फैडरेशन के कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर गर्ग द्वारा किया गया बैठक में शहर की विभिन्न Rwa शामिल हुई जिसमें सब ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और शहर में पानी के बिलों में बढ़ोतरी, गार्बेज चार्ज , परिवहन व्यवस्था आदि पर विषयों पर चर्चा की , अधिकारियों की कार्यशाली का विषय भी उठाया गया ,
फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रत्येक वर्ष पानी के शुल्कों में बढ़ोतरी कर रहा है लेकिन पानी की सप्लाई आज तक ठीक नहीं हो पाई है और ऊपर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर वासियों पर गार्बेज चार्ज लगा रहा है जबकि दोनों विषयों को फेडरेशन ऑफ Rwa,sपूर्व में उठा चुकी है अधिकारियों द्वारा 1 वर्ष पश्चात भी कोई निर्णय इन विषय पर नहीं दिया गया है फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज द्वारा तमाम चर्चा को प्रात यह निर्णय लिया गया है कि फेडरेशन ऑफ ऑर ०डब्ल्यू ०ऐज जल्द प्राधिकरण प्राधिकरण के अधिकारीयो से मिलेगी और अधिकारियों को चेतावनी दी जाएगी या तो अपनी व्यवस्था में सुधार करें नहीं तो आगे की कार्रवाई आगे बढ़ाएगी इस मौके पर उपाध्यक्ष आलोक नागर,श्री दीपक भाटी जितेंद्र शर्मा योगेंद्र mavi राव कपिल भाटी राजकुमार सरधना युधिष्ठिर शर्मा लोकेश चौहान एडवोकेट आरके दीक्षित भुवनेश्वर गर्ग अमित भाटी सुरेंद्र शर्मा देवराज सिंह नगर संजय कसाना एनपी सिंह आलोक नगर बॉबी भाटी सूर्य तिवारी विशाल शर्मा आजाद सिंह परितोष भाटी अरविंद सिंह रजनीश कुमार प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित रहे,