राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन एवं विनायक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप एवं CPR ट्रेनिंग का सफल आयोजन

रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन तथा विनायक हॉस्पिटल  डायबिटीज, थायराइड एवं मोटापा सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप एवं CPR ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग ₹10,000 तक की जाँचें पूर्णतः नि:शुल्क की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,थायराइड,नसों एवं मांसपेशियों की जांच,कोलेस्ट्रॉल (लिपिड प्रोफाइल),लीवर एवं फैटी लिवर की जाँच (फाइब्रो स्कैन),यूरिक एसिड,किडनी फंक्शन टेस्ट शामिल रहे, जिसमें करीब 100 से 150 रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया (डायबिटीज, थायराइड एवं मोटापा विशेषज्ञ) ने मौके पर त्वरित जांच रिपोर्ट देखकर परामर्श प्रदान किया और स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम एवं समय पर दवाइयों के सेवन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

शिविर में हैदराबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण भी दिया गया।

उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में यदि ‘गोल्डन मिनट्स’ में सही तकनीक से हाथ इंटरलॉक कर 30 बार के 5 राउंड्स सीपीआर दिया जाए तो रोगी की जान बचाई जा सकती है। उपस्थित लोगों को डेमो के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

डॉ. (साक्षी) नीरज अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ) ने दांतों एवं मसूड़ों की देखभाल पर जानकारी दी,

🔸 वहीं, न्यूट्रिशनिस्ट एवं डाइटिशियन नेहा अग्रवाल ने मोटापा कम करने व संतुलित आहार के लिए उपयोगी टिप्स साझा किए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रमुख संरक्षक आदरणीय सियाराम अग्रवाल जी ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी को आशीर्वाद एवं बधाई प्रदान की।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन की महामंत्री श्रीमती निधि अग्रवाल नाम बताया किकार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में प्रमुख रूप से संगठन अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल,महिला प्रांतीय चेयरमैन श्रीमती अनीता अशोक अग्रवाल,प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल,रायपुर जिला अध्यक्ष श्री ऋषिकेश पालीवाल,रायपुर जिला मंत्री गोविंद अग्रवाल,चौपाल संयोजक श्री विष्णु गोयल,मीडिया प्रभारी श्रीमती ज्योति अग्रवाल एवं श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, श्रीमती मधु अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और स्वयं भी चेकअप करवा कर जनसहभागिता को बढ़ावा दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!