ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग स्कूल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत में एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर नए छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन संकाय की अधिष्ठाता डॉ. कीर्ति पाल के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डॉ. ओमवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान डॉ. एम.ए. अंसारी, डॉ. शोभा राम, डॉ. राहुल, इंजीनियर शिव सागर, इंजीनियर नेहा शर्मा और इंजीनियर पूर्णिमा जायसवाल जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह और बढ़ा दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि कुमार का नेतृत्व और सृजन कुमार शुक्ला, श्रेष्ठ, नवनीत एवं भरत का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ।

फ्रेशर्स पार्टी ने विभाग में एक जीवंत वातावरण का निर्माण किया और वरिष्ठ एवं कनिष्ठ छात्रों के बीच आपसी संवाद व सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय जीवन की एक यादगार शुरुआत साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!