शीतला माता मंदिर के ईर्द-गिर्द गंदगी और जलभराव से श्रृद्धालुओं में रोष
नगर पंचायत के विकास कार्यों की खुल रही है पोल

औरंगाबाद ( बुलंदशहर)शीतला माता मंदिर के ईर्द-गिर्द गंदगी और जलभराव से श्रृद्धालुओं में रोषऔरंगाबाद (बुलंदशहर )प्राचीन नागेश्वर मंदिर के समीप शीतला माता मंदिर के आसपास गंदगी और जलभराव होने से श्रृद्धालुओं का मंदिर पहुंचना दुश्वार हो रहा है। जिसके चलते श्रृद्धालुओं में गहरा रोष व्याप्त है। नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
शीतला माता मंदिर पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने जाते हैं। तीज़ और रक्षा बंधन पर मंदिर पर मेला लगता रहा है। लेकिन नगर पंचायत की तरफ से साफ़ सफाई की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं होने से मंदिर के बाहर काफी गंदगी और जलभराव हो रहा है। उधर से मंदिर जाने वाले श्रृद्धालुओं को कींचड गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मंदिर के सेवादार दीपक अग्रवाल ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को स्थिति से अवगत कराते हुए गंदगी और जलभराव से श्रृद्धालुओं को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग अनेक बार की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल