ज्वैलर की दुकान पर आंध्रप्रदेश पुलिस का छापा
चोर को साथ लेकर आयी चोरी का माल बरामद करने ,कस्बे में मची खलबली

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे में एक सर्राफ की दुकान पर आंध्रप्रदेश पुलिस ने छापा मारा। छापा मार दल अपने साथ एक चोर को भी साथ लेकर आया था।
आंध्रप्रदेश पुलिस ने काफी देर दुकान पर जांच पड़ताल की। आंध्रप्रदेश पुलिस ने सर्राफ को थाने पर ले जाकर भी पूछताछ की।
कस्बे में उस समय खलबली मच गयी जब आंध्रप्रदेश पुलिस ने स्टेट हाइवे स्थित एक नामचीन ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक चोर को दबोचकर पूछताछ की तो उसने चोरी का माल कस्बे के एक सर्राफ को बेचने की बात कही। आंध्रप्रदेश पुलिस ने इसी संदर्भ में चोर को साथ लेकर सर्राफ की दुकान पर पहुंच कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया। पुलिस सर्राफ को अपने साथ लेकर औरंगाबाद थाने पर पहुंची। और उससे पूछताछ की।कुछ वर्षों पहले इस सर्राफ के यहां गुजरात पुलिस ने भी चोरी के माल की तलाश में दविश दी थी।
थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि आंध्रप्रदेश पुलिस ने यहां आकर सर्राफ के यहां जांच पड़ताल की है । माल बरामद होने अथवा नहीं होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। आंध्रप्रदेश पुलिस एक अभियुक्त को साथ लेकर सर्राफ के यहां आई थी। आंध्रप्रदेश पुलिस पुनः आने की बात कहकर वापस लौट गयी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल