बुलन्दशहर

लखावटी महाविद्यालय के ललन कुमार को मिला स्वर्ण पदक 

महाविद्यालय परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के छात्र ललन कुमार ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्तर पर एम एस सी एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री एंड सायल साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के इस होनहार छात्र को इस उपलब्धि के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 37 वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार सहित तमाम महाविद्यालय परिवार अपने होनहार छात्र ललन कुमार की इस शानदार उपलब्धि पर बेहद खुश और गर्वित है।ललन कुमार कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग के मेधावी छात्र रहे हैं। प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरेंद्र सिंह अवशेष प्रताप सिंह डा बी एस चौधरी डॉ अर्चना वर्मा डॉ राजपाल सिंह, डॉ सिराजुद्दीन ने बधाई देते हुए प्रसन्नता का इजहार किया। तथा कहा कि यह उपलब्धि विभाग और कालेज दोनों के लिए ही गौरव का विषय है।ललन कुमार, उनके पिता रामसिंह सन राय और माता मालती देवी ने अपने शिक्षकों और कालेज का आभार व्यक्त करते हुए नम्रता पूर्वक कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों के आशिर्वाद और परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।हम कालेज और शिक्षकों के सदैव आभारी रहेंगे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!