प्रशासन

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट:कमिश्नरेट नहीं,अब आईएसओ कमिश्नरेट कहिए

राजेश बैरागी(स्वतंत्र पत्रकार व लेखक)
13 जनवरी 2020 को स्थापित गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पुलिसिंग के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल हो गया है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह का अगला लक्ष्य किसी एक थाने को भी आईएसओ प्रमाणित कराने का है।
औद्योगिक इकाइयों और कॉरपोरेट संस्थानों से निकल कर आईएसओ प्रमाणीकरण का दायरा पुलिस कमिश्नरेट तक आ पहुंचा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की पहल पर यहां के कमिश्नरेट मुख्यालय सूरजपुर और नोएडा सेक्टर 108 कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र 9001:2015 हासिल हो गया है। इसके लिए आईएसओ प्रदाता फर्म रॉयल इंपैक्ट सर्टिफिकेशन की टीम द्वारा दोनों कार्यालयों में पुलिस व्यवस्था से संबंधित कार्यों, अभिलेखों तथा आम नागरिकों को पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को गहनता से जांचा परखा गया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को प्रदान किए गए इस प्रमाण पत्र को ‘प्रोवाईडिंग पुलिस सर्विसेज टू सिटिजंस, ग्रीवांसेज रेड्रेसल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजमेंट ऑफ सिटिजंस एंड पुलिस चार्टर’ के लिए उल्लेखित किया गया है। 9 अगस्त को मिली इस उपलब्धि के लिए नोएडा सेक्टर 108 स्थित कमिश्नरेट कार्यालय में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी उपायुक्तों को विशेष रूप से शाबाशी देते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र हमें ज्यादा जिम्मेदार तथा जनोन्मुखी पुलिस व्यवस्था देने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी बदलते रहेंगे परंतु आईएसओ प्रमाणीकरण के अनुसार पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। उन्होंने कमिश्नरेट के एक थाने को भी भविष्य में आईएसओ प्रमाणित कराने की बात कही। उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत के बाद समूचे उत्तर भारत में यह प्रमाण पत्र हासिल करने वाली यह पहली पुलिस कमिश्नरेट बन गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि आईएसओ प्रमाण पत्र 08/08/2027तक वैध रहेगा,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!