ग्लोबल एजुकेशन एक्सपो “जी.सी. मर्राकी एजुकेशनल ग्लोब 2025” में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का स्टॉल आकर्षण का बना केंद्र

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने “जी.सी. मर्राकी एज्यु ग्लोब 2025” में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक और शोध कार्यक्रमों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मेले में 50 से अधिक विभिन्न देशों की प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों जिसमे यू एस ए , यू के , ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड और मिडल ईस्ट देशों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर छात्रों के लिए उच्च शिक्षा, शोध, और फेलोशिप के अवसरों की जानकारी साझा की।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, अनुसंधान कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व प्रो. चंदर कुमार सिंह ने किया। उनके साथ डॉ. विनय लिटोरिया, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. गौरव, डॉ. ओमबीर, डॉ. रूपाली, डॉ. सिराज और सुश्री सृजना उपस्थित रहे। टीम ने उत्साहपूर्वक आने वाले विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की वैश्विक शिक्षा नीति और बहु-विषयी अध्ययन प्रणाली से परिचित कराया।
कार्यक्रम के अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि “इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मेलों में भागीदारी से न केवल विद्यार्थियों को विश्व के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ संवाद का अवसर मिलता है, बल्कि यह हमारे विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को भी सशक्त बनाता है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को जोड़कर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है।”
प्रो. चंदर कुमार सिंह ने भी बताया कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसरों की जानकारी देने के साथ-साथ भारतीय विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम बनते हैं।
कार्यक्रम में आए अनेक छात्रों ने विश्वविद्यालय के विविध कोर्स, रिसर्च प्रोग्राम और फेलोशिप अवसरों में गहरी रुचि दिखाई। समापन सत्र में आयोजकों ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की भागीदारी और इसके शैक्षणिक योगदान की सराहना की। यह आयोजन छात्रों और शिक्षाविदों के बीच ज्ञान-विनिमय का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।





